17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ प्रभावित इलाके में नौका पर अस्थायी अस्पताल की होगी व्यवस्था

जिले में हर वर्ष मानसून के दौरान कई प्रखंडों में बाढ़ की विभीषिका का सामना करना पड़ता है. इसमें कई प्रखंड बाढ़ प्रभावित श्रेणी में आता है.

मधुबनी . जिले में हर वर्ष मानसून के दौरान कई प्रखंडों में बाढ़ की विभीषिका का सामना करना पड़ता है. इसमें कई प्रखंड बाढ़ प्रभावित श्रेणी में आता है. इन क्षेत्रों में बाढ़ से जानमाल की क्षति के अलावे कई तरह के जल जनित बीमारियां भी पैदा होती है. रोकथाम के लिए आवश्यक है कि पूर्व में ही प्रभावकारी कदम उठाए जाएं. इससे बीमारियों का फैलाव नहीं हो. संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नौका पर अस्थाई अस्पताल और औषधालय की व्यवस्था की जाएगी. जो बाढ़ के कारण सड़क का सम्पर्क टूट जाने और जलजमाव वाले इलाकों में भ्रमण करेगी. सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया ने सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को संभावित बाढ़ और उससे उत्पन्न होने वाली जलजनित बीमारियों की रोकथाम की तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश दिया हैं.

शुद्ध पेयजल की हो आपूर्ति

बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में सभी पेयजल स्रोतों की पहचान मानसून पूर्व करने का निर्देश दिया गया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों से समन्वय स्थापित कर सहायता प्राप्त करने का निर्देश दिया. पेयजल स्रोत बाढ़ के पानी जलजमाव से प्रभावित होता है. इसके कारण उस क्षेत्र के पीने के पानी के शुद्धिकरण छोटे स्रोतों के लिए क्लोरीन टिकिया ( हैलोजन टिकिया ) एवं बड़े स्रोतों के लिए ब्लीचिंग पाउडर के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया है.

बाढ़ आने पर भी उपलब्ध होगी चिकित्सीय सुविधा

स्वास्थ्य विभाग बाढ़ के समय होने वाली बीमारियों की रोकथाम में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता है. इसके लिए बाढ़ पूर्व तैयारियों के लिए संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सिविल सर्जन ने निर्देश दिया है. बाढ़ आने पर प्रभावित इलाके के लोगों को सुगमतापूर्वक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके. डीएम की अध्यक्षता में गठित महामारी रोकथाम समिति को बाढ़ और जलजमाव से उत्पन्न होने वाली बीमारी के संभावित क्षेत्र का पहले के अनुभव के आधार पर चिन्हित कर तत्काल उपचार और रोकथाम की कार्रवाई करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें