चौक – चौराहा पर की जा रही पेयजल की व्यवस्था
जिले में तापमान सातवें आसमान पर है. बढ़ते तापमान के कारण जल स्तर में लगातार गिरावट आ रही है.
मधुबनी. जिले में तापमान सातवें आसमान पर है. बढ़ते तापमान के कारण जल स्तर में लगातार गिरावट आ रही है. अधिकांश चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. जिले में 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के करीब तापमान होने के चलते लोग दिन में घरों से निकलना बंद कर दिया है. वहीं दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, रिक्शा चलाने वाले व आम यात्रियों को गर्मी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर नगर निगम ने विशेष कवायद शुरू कर दी है. तेज धूप को देखते हुए हर चौक-चौराहे पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की की जा रही है. इसके लिए 15 स्थलों का चयन निगम द्वारा किया गया है जहां लोगों को पीने के पानी उपलब्ध होंगे. इन जगहों पर किया जा रहा है पानी की व्यवस्था : सुभाष चौक, महाराजगंज-पाकड़ी गाछी, गांधी चौक, सूड़ी स्कूल, शंकर चौक, बाटा चौक, थाना चौक, महिला कॉलेज, गंगासागर चौक, रेलवे स्टेशन चौक, कोतवाली चौक, जलधारी चौक, दुर्गा मंदिर, राघोनगर चौक, ईद मोहम्मद चौक व सिंघानियां चौक. भूगर्भीय जलस्तर बढ़ाने का करें प्रयास : भीषण गर्मी को ले चौक चौराहा पर की जा रही पेयजल की व्यवस्था नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से गर्मी के दिनों में भूगर्भीय जल के लगातार नीचे रहने की समस्या उत्पन्न हो रही है. आने वाले वर्षों में और विकट रूप लेने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत भूगर्भीय जल स्तर को बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने आम लोगों से भी आगे आकर अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की है. उन्होंने चापाकलों के समीप सोख्ता निर्माण की उपयोगिता पर बल देते हुए कहा कि इससे उपयोग किया गये जल सीधे छन कर जमीन में समा जाता है. जिससे भूगर्भीय जल का स्तर बनाए रखने में सहायता मिलती है. बढ़ते तापमान के कारण भूजल स्तर में गिरावट आ रही है. शहर में लोगों के लिए 15 जगह पर अस्थाई रूप से पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है