Crime News. बेनीपट्टी. साहरघाट थाना पुलिस ने बेनीपट्टी थाना चौक के पास से साहरघाट थाना के त्रिमुहान पुल के पास पान दुकानदार को पिस्टल दिखाकर रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी की पहचान बेनीपट्टी थाना के सोइली बड़का टोल निवासी चुनचुन यादव के रूप में की गई है. साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर बेनीपट्टी थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि इस मामले में एक आरोपी को पिस्टल के साथ मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था. घटना के समय पकड़े गये आरोपी और फिलहाल गिरफ्तार किये गये आरोपी समेत 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें त्रिमुहान पुल के पास रंजीत कुमार यादव नामक पान दुकानदार को पिस्टल दिखाकर रंगदारी मांगने और दुकानदार द्वारा असमर्थता व्यक्त करने पर पिस्तल तान देने का आरोप लगाया गया था. प्राथमिकी में घटना के वक्त एसएचओ के निर्देश के आलोक में गश्ती दल त्रिमुहान पहुंची थी. जहां पुलिस वाहन को देख तीन बाइक पर सवार होकर छह अपराधी भागने लगे. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने पिस्टल ताननेवाले आरोपी को पकड़ लिया. मौके से पकड़े गये आरोपी की तलाशी के दौरान उसके कमर से एक देसी पिस्टल, मैगजीन में लोड छह गोली तथा जेब से एक मोबाइल बरामद करने और मौके से पकड़े गये आरोपी के अलावे तीन बाइक पर सवार होकर आये. अन्य 5 आरोपितों के द्वारा मौके से भाग निकलने का उल्लेख किया गया था. इस बाबत साहरघाट थानाध्यक्ष ने कहा कि इस कांड के सभी फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में दूसरे आरोपी को बेनीपट्टी के आस-पास होने की गुप्त सूचना मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए धर दबोचा गया. शेष बचे फरार आरोपितों की गिरफ्तारी भी कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है