24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी रंग महोत्सव के अंतिम दिन कलाकारों ने खूब जमाया रंग

आदर्श महिला मंडल लडूगामा द्वारा आयोजित व संस्कृति मंत्रालय एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा प्रायोजित कल्चर फंक्शन एंड प्रोडक्शन ग्रांट स्कीम के तहत आयोजित मधुबनी रंग महोत्सव 2024 का रविवार को समापन हो गया.

मधुबनी. आदर्श महिला मंडल लडूगामा द्वारा आयोजित व संस्कृति मंत्रालय एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा प्रायोजित कल्चर फंक्शन एंड प्रोडक्शन ग्रांट स्कीम के तहत आयोजित मधुबनी रंग महोत्सव 2024 का रविवार को समापन हो गया. कार्यक्रम के तीसरे दिन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से खूब रंग जमाया. बॉलीवुड डांस स्कूल के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य झिझिया व हरियाणवी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी. जबकि नेहा रानी ने राजस्थानी फोक कालवेलिया व गोदना नृत्य की प्रस्तुति दी. वहीं कन्हार कपिलदेव सरस्वती विद्या मंदिर व सरस्वती संगीत विद्यालय के कलाकारों ने सामूहिक लोक गीत की प्रस्तुति दी. साथ ही प्राची और उनकी टीम ने मैथिली लोकगीत आजू मिथिला नगरिया निहाल भेलै हे पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया. साथ ही लोक कला रंग मधुबनी के कलाकारों ने लोक नृत्य डोमकछ एवं लोकगीत की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर अरुण राय, एसडीओ अश्विनी कुमार, कला संस्कृति सह खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार, संतोष झा व ओपी गुप्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने कहा कि मिथिला में कला व सांस्कृतिक विरासत का धनी है. मिथिला पूर्व में भी सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र रहा है. जो विलुप्त होने के कगार पर है. इसलिए इसे पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को हम उनकी धरोहर को लौटा सके. मौके पर संस्था के संजय कुमार मिश्रा, स्तुति कुमारी, पुष्पेन्द्र ठाकुर, सुमन कुमार मिश्रा सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें