मधुबनी रंग महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के अंतिम दिन देर रात तक कलाकारों ने दर्शकों को खूब झुमाया और तालियां बटोरी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 9:55 PM

मधुबनी . आदर्श महिला मंडल लडूगामा की ओर से संस्कृति मंत्रालय एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा प्रायोजित कल्चर फंक्शन एंड प्रोडक्शन ग्रांट स्कीम के तहत आयोजित मधुबनी रंग महोत्सव में शामिल कलाकारों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन देर रात तक कलाकारों ने दर्शकों को खूब झुमाया और तालियां बटोरी. कार्यक्रम में कलाकारों ने मिथिला की पारंपरिक गीत, नृत्य, सामूहिक गायन सहित भोजपुरी एवं हरियाणवी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में राजस्थानी फोक, कालवेलिया व गोदना नृत्य की प्रस्तुति भी दी. जिसमें मधुबनी व अन्य जगहों से आए कलाकारों ने भाग लिया. मौजूद दर्शकों ने भाग लेने वाले कलाकारों की खूब सराहना की. कार्यक्रम की सफलता पर संस्था के सचिव मालती मिश्रा ने कहा कि हमारी संस्था मिथिला से जुड़े सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए हमेशा काम किया है. साथ ही मिथिला वासी व मिथिला के लिए आगे भी काम करती रहेगी. वहीं अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत धरोहर है. इसे संजोए रखने की आवश्यकता है. जिसके लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं. कला के क्षेत्र से भी लोग जीविकोपार्जन कर सकते हैं. इसमें भी कैरियर बनाने की खूब संभावना है. जरूरत है लगन से काम करने की. हमारी सांस्कृतिक विरासत विलुप्त होने के कगार पर है. उसे बचाने के लिए हमलोगों को पहल करना चाहिए. कार्यक्रम में संजय कुमार मिश्रा, स्तुति कुमारी, पुष्पेन्द्र ठाकुर, अर्जुन कुमार, सुमन कुमार मिश्रा सहित सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version