गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरायी

गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान उपभोक्ताओं को रातभर जागकर समय बिताना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 9:08 PM
an image

मधुबनी. गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान उपभोक्ताओं को रातभर जागकर समय बिताना पड़ रहा है. जिला मुख्यालय के कई फीडर से बिजली की आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं का परेशानी बढ़ गयी है. गर्मी के मौसम में केबल जलने की शिकायत इतनी बढ़ गयी है कि उपभोक्ताओं को घंटों बिजली नसीब नही हो रही है. शहर के मंगरौनी फीडर में बीते शुक्रवार की रात लगातार फॉल्ट होने के कारण कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. जबकि चकदह फीडर में 33 हजार वोल्ट बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण इस फीडर से जुड़े पांच हजार उपभोक्ताओं को 23 घंटे से बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है. 33 हजार लाइन चालू करने के लिए रेल प्रशासन से लेनी होगी स्वीकृति बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी विद्युत उपशक्ति केंद्र से चकदह फीडर में जो 33 हजार वोल्टेज लाइन जाती है वह रेल क्रॉसिंग होकर (अंडर ग्राउंड) फीडर तक जाती है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि अंडरग्राउंड लाइन में खराबी आ गयी है. जिसके कारण इस फीडर से शुक्रवार से बिजली की आपूर्ति उपभोक्ताओं नहीं हो रही है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि अंडर ग्राउंड लाइन को दुरुस्त करने के लिए रेल प्रशासन से अनुमति के लिए लिखा गया है. अनुमति मिलते ही केबल को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया जाएगा. जब तक रेल प्रशासन से काम करने के लिए स्वीकृति नहीं देती है तब तक राजनगर फीडर से चकदह फीडर को जोड़कर बिजली की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि चकदह में विद्यापति कॉलोनी का केबल भी जल गया है. केबल के लिए भी दरभंगा सर्किल स्टाफ को भेजा गया है. केबल आते ही उसे भी बदल दिया जाएगा. गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की समस्या बढ़ गयी. बिजली विभाग गर्मी आने से पहले मेंटिनेंस के नाम पर बिजली को बाधित रखती है. लेकिन गर्मी आने के साथ ही समस्या भी बढ़ जाती है. जिस दिन तापमान सामान्य रहता है उस दिन कोई समस्या नहीं होती है. लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ बिजली आपूर्ति की समस्या गंभीर हो जाती है. विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि गर्मी अधिक हो जाने से अचानक लोड बढ़ जाती है. जिसके कारण बंच केबल जलने की शिकायत बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि बीते शुक्रवार की रात ऊपर से भी बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण एक घंटे तक शहर के सभी फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version