मधुबनी. जयनगर रेलवे स्टेशन के नजदीक आरओबी निर्माण के संबंध में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने एसडीओ जयनगर से वस्तु स्थिति की जांच कर पथ निर्माण विभाग एवं रेलवे द्वारा अद्यतन की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी मांगा है. डीएम ने जयनगर एसडीओ को लिखे पत्र में कहा है कि 8 अगस्त को जयनगर प्रखंड के भ्रमण के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दिया गया कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री द्वारा जयनगर भ्रमण के क्रम आम जनता की मांग पर जयनगर रेलवे स्टेशन के बगल में रेल पटरी के ऊपर से गाड़ियों के परिचालन के लिए आरओबी के निर्माण का निर्देश पथ निर्माण विभाग को दिया था. पर इस दिशा में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आरओबी का निर्माण नहीं होने के कारण अनेक दिशाओं से जयनगर बाजार आने वाले आम लोगों को रेलवे द्वारा निर्मित यू टर्न सड़क से लगभग 2 से 3 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं रेलगाड़ी के आने के समय रेलवे गुमटी के बंद रहने के कारण काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है एवं भारी जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है. स्थानीय लोगों द्वारा मुख्यमंत्री बिहार द्वारा किए गए घोषणा के आलोक में आरओबी के निर्माण की दिशा में शीघ्र कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया गया है. उक्त तथ्यों के आलोक में डीएम ने निर्देश दिया है कि जयनगर रेलवे स्टेशन के बगल में गाड़ियों के परिचालन के लिए आरओबी के निर्माण का मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा एवं दिए गए निर्देश के संबंध में वस्तु स्थिति की जांच कर पथ निर्माण विभाग एवं रेलवे द्वारा अद्यतन की गयी कार्रवाई से अवगत कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है