12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुखेत के चार हत्याकांड के आरोपी के घर कुर्की जब्ती

थाना क्षेत्र के सुखेत गांव में 10 मई की रात एक साथ दो मासूम सहित चार लोगों की हत्या के आरोपी पवन महतो के घर शुक्रवार को कुर्की जब्ती की गई.

झंझारपुर. थाना क्षेत्र के सुखेत गांव में 10 मई की रात एक साथ दो मासूम सहित चार लोगों की हत्या के आरोपी पवन महतो के घर शुक्रवार को कुर्की जब्ती की गई. दरभंगा के सकतपुर थाना क्षेत्र के आवाम गांव में झंझारपुर सहित तीन थाना की पुलिस पहुंचकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. झंझारपुर एसएचओ रंजीत कुमार के नेतृत्व में आरएस थाना के एसएचओ अरविंद कुमार एवं सकतपुर के एसआई रंजय कुमार सिंह, झंझारपुर थाना के एसआई नीतीश कुमार, धीरज कुमार सहित महिला एवं पुलिस बल पहुंची हुई थी. कुर्की जब्ती की पुलिसिया कार्रवाई को देखने गली और सड़क पर भारी भीड़ लग गई थी. घर से कई समान निकाला गया. फ्रिज से लेकर बड़े ट्रक अलमीरा पलंग कपड़े आदि निकालकर उसे ट्रेलर में लदा गया. कुल तीन ट्रैक्टर सामान लादकर पुलिस ले गई. समाचार प्रेषण तक हत्यारोपी के मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी थी. एसएचओ रंजीत कुमार ने बताया कि कुर्की जब्ती का आदेश कोर्ट से मिला हुआ है. ठीक तरीके से आदेश के अनुरूप कुर्की जब्ती की जा रही है. मासूम हो कि आवाम गांव के रहने वाले पवन महतो का ससुराल झंझारपुर थाना क्षेत्र के सुखेत गांव में है. 10 मई की रात वह अपने ससुराल में अपनी पत्नी दो मासूम बेटी एवं सास की निर्मम हत्या कर दी थी. इस मामले में आरोपी पवन महतो की मा- बाप को पुलिस गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें