Loading election data...

वार्ता को पहुंची पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस घायल

रहुआ संग्राम गांव स्थित पारसमणि स्थान में दिनेश कामती उर्फ दल्लू के कथित हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लोगों द्वारा किया जा रहा धरना प्रदर्शन उग्र हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:20 PM

झंझारपुर/मधेपुर. थाना क्षेत्र के रहुआ संग्राम गांव स्थित पारसमणि स्थान में दिनेश कामती उर्फ दल्लू के कथित हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी सहित चार सूत्री मांग को लेकर लोगों द्वारा किया जा रहा धरना प्रदर्शन शुक्रवार को उग्र हो गया. धरना दे रहे लोगों से वार्ता करने पहुंची पुलिस बल पर लोगों ने हमला कर दिया. थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की. इस घटना में थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू, पुलिस जवान लक्ष्मण साह, राकेश कुमार, पंकज कुमार दास एवं शुक्राम यादव घायल हो गये. जिनका इलाज मधेपुर पीएचसी में किया गया. घटना की सूचना तत्काल वरीय अधिकारियों को दी गयी. जिसके बाद फुलपरास, झंझारपुर अनुमंडल के कई थाना की पुलिस कैंप कर रही है. घटना से तनाव व्याप्त है. जानकारी के अनुसार बीते 15 अगस्त को रहुआ संग्राम निवासी 35 वर्षीय मजदूर दिनेश कामती उर्फ दल्लू की लाश मधेपुर थाना क्षेत्र के बांकी वीरपुर मुख्य सड़क के बधार में मिली थी. पुलिस लाश को कब्जे में लेकर थाने लायी थी. जिसकी पहचान देर रात हुई. लाश को पोस्टमार्टम कर दूसरे दिन 16 अगस्त को परिजन को सौंपा गया. तभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें गोपाल मिष्ठान भंडार के मालिक गोपाल शाह एवं उनके पुत्र मजदूर को 3 दिन पूर्व सड़क पर पीट रहे थे. लाश भी दो दिन या तीन दिन पुरानी लग रही थी. जिसके कारण लोगों का आक्रोश भड़क गया. परिजन लाश को लेकर लगभग 5 घंटे तक सड़क जाम किया. इस मामले में आशा देवी के बयान पर नामजद प्राथमिकी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को तीन दिनों के अंदर आरोपित की गिरफ्तारी की बात कही और नामजद आरोपी गोपाल शाह को गिरफ्तार कर लिया. पर 24 घंटे बाद ही गोपाल शाह को पुलिस ने छोड़ दिया. जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ा. लोगों ने चार सूत्री मांग के साथ धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया. शुक्रवार को धरना के तीसरे दिन पुलिस लोगों से वार्ता करने पहुंची थी. जिस पर आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया और मारपीट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version