Madhubani News. मंगलमय दिन आजु हे पाहुन छथि आयल..

जनकपुरधाम के जानकी मंदिर में विवाह पंचमी महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को मिथिला विधि विधान से राम कलेवा का रस्म पूरा किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:21 PM

Madhubani News. हरलाखी/बासोपट्टी . जनकपुरधाम के जानकी मंदिर में विवाह पंचमी महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को मिथिला विधि विधान से राम कलेवा का रस्म पूरा किया गया. इस अवसर पर जयपुर से आए राम लीला कलाकारों ने राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न की भूमिका निभायी. वहीं अयोध्या से आए साधु-संत के अलावा सैकड़ों महात्मा भोजन ( मर्यादि ) के लिए आदर पूर्वक बैठाया गया. जानकी मंदिर परिसर में सुसज्जित विवाह मंडप पर चारों दूल्हे सरकार को आसन पर बिठाया गया. जिसके बाद थाली में छप्पन प्रकार का व्यंजन परोसा गया. इसके बाद दूल्हे सरकार सहित सभी बरातियों को खाने के लिए आग्रह किया गया. लेकिन इसी बीच प्रभु श्रीराम सहित चारों भाई रुठ गए. जिन्हें मैया सुनैना ने उपहार स्वरूप घड़ी, सहित नगद रुपये देकर भोजन के लिए मनायी . यह मनोरम दृश्य को देख सभी दर्शक भावविभोर हो गए. इस दौरान हास-परिहास का दौर भी चलता रहा. वहीं मिथिलानी के रुप में निकुंज मंजरी, चंचला, सोनी चौधरी ( दिल्ली ) सहित अन्य मैथिली गायिकी ने राजा दशरथ, रानी कौशल्ल्या, कैकेई तथा सुमित्रा को गालियां देती है. इस अवसर पर खूब खाउ यौ दुलहा, खूब मोटाउ यौ दुलहा, रामजी से पूछे जनकपुर की नारी बता द बबुआ..खीर के अनादर नय करियौ यौ रघुवर.. आदि गीतों से माहौल खुशगवार बना दी. मर्यादि के दौरान मिथिलानियों ने मिथिला परंपरा के अनुसार दूल्हे सरकार समेत बरातियों को मैथिली गीतों के माध्यम से खूब गालियां दी. इस दौरान दर्शकों ने खूब आनंद लिया. भोजन के बाद महंत राम तपेश्वर दास वैष्णव व उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव ने चारों दूल्हे सरकार समेत सभी बरातियों को उपहार के रूप में कंबल, रुपये व अन्य सामग्री भेंट की. उसके बाद किशोरी जी की विदाई की घड़ी आई.. इस दौरान मिथिलानियों ने यौ पहुना आब मिथिले में रहुना.. समेत मैथिली विवाह गीतों ने दर्शकों का आंखें नम कर दिया. देर शाम अयोध्या से आए सभी बाराती को महंत सहित जनकपुरवासियों ने विदाई देकर रवाना कर दिया. राम कलेवा को देखने हजारों लोगों की उमड़ी हुई थी. इसके साथ ही राम कलेवा की रस्म पूर्ण के बाद जनकपुरधाम में आयोजित सात दिवसीय विवाहपंचमी महामहोत्सव का समापन हो गया. राम कलेवा में मुख्य अतिथि के रूप में कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version