लोक अदालत को ले पदाधिकारियों के साथ प्राधिकार सचिव ने की बैठक

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देश पर व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से आगामी 14 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी शुरू हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 10:10 PM

मधुबनी . राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देश पर व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से आगामी 14 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी शुरू हो गई है. अधिक से अधिक पक्षकारों को लाभ दिलाने के लिए प्राधिकार सचिव राजेश कुमार गौरव ने विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दे रहे है. लोक अदालत को लेकर प्राधिकार सचिव ने सोमवार को बैंक, श्रम विभाग, बिजली विभाग एवं वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से अपने अपने मामले से संबंधित अधिक से अधिक पक्षकारों को समय से नोटिस भेजने का निर्देश दिया. ताकि पक्षकार लोक अदालत को लेकर तैयार हो सकें. खासकर बैंक ऋण से संबंधित पक्षकारों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए बैंक पदाधिकारियों को आगे आने का निर्देश दिया. बैठक में इंडियन बैंक प्रबंधक राजू शर्मा, यूनियन बैंक से रुपेश कुमार गुप्ता, श्रम प्रसार पदाधिकारी गोविंद कुमार, माप तौल निरीक्षक प्रभात कुमार, वन प्रसार पदाधिकारी सोनाली कुमारी, सहायक विद्युत अभियंता सुधांशु कुमार सहित सभी बैंक के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version