इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ प्राधिकार सचिव ने की बैठक

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से आगामी 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के साथ बैठक की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 10:50 PM

मधुबनी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से आगामी 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के साथ बैठक की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को प्राधिकार सचिव राजेश कुमार गौरव ने जिला जन संपर्क पदाधिकारी, इंश्योरेंस कंपनियों के पदाधिकारी व उनके अधिवक्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को राष्ट्रीय लोक अदालत के लेकर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. ताकि अधिक से अधिक लोग राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जागरूक हो सकें. वहीं इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों को क्लेम वाद संबंधी अधिक से अधिक पक्षकारों को समय से नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया. ताकि क्लेम वाद के पक्षकार समय से राष्ट्रीय लोक अदालत पहुंचकर मामले का निस्तारण करा सकें. बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, नेशनल इंश्योरेंस से मनोज कुमार, न्यू इंडिया इंशोरेंस से सुनील कुमार सिंह, ओरिएटंल इंशोरेंस से अनिल कुमार झा, यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस से अनिल कुमार झा, न्यू इंडिया इंश्योरेंस के अधिवक्ता विकाश कुमार, बजाज, चोला एवं एचडीएफसी इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version