22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एवीबीपी ने कॉलेज प्राचार्य को सौंपा आठ सूत्री मांग पत्र

ललित नारायण जनता महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज इकाई कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को हुई.

झंझारपुर . ललित नारायण जनता महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज इकाई कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को हुई. बैठक में महाविद्यालय में उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और विभिन्न मांगों का आठ सूत्री मांग पत्र तैयार कर कॉलेज के प्रिंसिपल को सौंपा गया. कॉलेज इकाई अध्यक्ष नटवर झा ने बताया कि आठ सूत्री मांग पत्र में सभी विभागों को वर्ग संचालन के लिए वर्ग कक्ष आवंटित किए जाने, महाविद्यालय में एक हेल्प डेस्क केंद्र खोले जाने, पाठ्यक्रम अनुसार पुस्तकालय में पुस्तक की व्यवस्था एवं रीडिंग रूम का संचालन किया जाने, वाणिज्य संकाय के वर्ग कक्ष में पंखे को तत्काल लगाए जाने, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के छात्रावास निर्माण कर चालू किए जाने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किए जाने, महाविद्यालय में खेल के मैदान की समुचित व्यवस्था एवं निरंतर खेल के आयोजन किए जाने के अलावा गोल्डन जुबली हॉल छात्रों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई. नटवर झा ने कहा कि मांग पत्र पर 15 दिनों के अंदर उचित निर्णय लिए जाने की प्रार्थना की गयी है. अगर समुचित निर्णय नहीं किया जाएगा तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी. बैठक में परमानंद कुमार, आयुष पासवान, वर्षा कुमारी, मनीषा कुमारी, आशु कर्ण, प्रेम कुमार, पीयूष कुमार, राजा कुमार, रोशन मंडल, शांति कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें