मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विद्यालय के शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं सहित छात्रों ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली.
बिस्फी . मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विद्यालय के शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं सहित छात्रों ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय परसौनी हिंदी से चलकर पंचायत भवन, शिव दुर्गा मंदिर सहित कई स्थानों के साथ मतदान केंद्र संख्या 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32,64 पर भ्रमण करते हुए लोगों से 20 मई को मतदान करने की अपील की. एक वोट से जीत हार एक भी वोट नहीं हो बेकार जैसे स्लोगन लिखित तख्ती लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली का नेतृत्व सीडीपीओ सुशीला कुमारी ने किया. कहा की रैली में शामिल सभी युवाओं महिलाओं बुजुर्ग मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करते हुए मतदान करने की अपील की. मौके पर सुधा कुमारी, शालिनी कुमारी, सुनीता पांडे सहित कई लोगों उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है