परिवार नियोजन पखवाड़ा को ले निकाली जागरूकता रथ
प्रखंड के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर चिकित्सक असलम हाशमी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई.
लखनौर . प्रखंड के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर चिकित्सक असलम हाशमी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. जिसे लेकर डॉ हाशमी एवं उनके सहयोगी चिकित्सक, बीसीएम विजय कुमार, बीएचएम सरफराज अहमद, एएनएम राघा देवी ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कहा कि जागरूकता अभियान दूर-दूर हर गांव हर मुहल्ले में चलाई जाएगी. इसके लिए ई-रिक्शा के माध्यम से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कार्यक्रम 11 से 31 जुलाई तक चलेगी. अभियान में एक बच्चे वाली धात्री महिलाओं को टारगेट किया गया है. ताकि वह परिवार नियोजन का लाभ उठा सके. लोगों को जागरूक करने के लिए रैली भी निकाली जाएगी. आशा कार्यकर्ता के बीच बैठक होगी. ताकि परिवार नियोजन का कार्यक्रम सुचारू रूप से चल सके. मौके पर अस्पताल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है