रामशिला हेल्थ केयर हॉस्पिटल में आयुष्मान कैंप का हुआ आयोजन
रामशिला हेल्थ केयर हॉस्पिटल सकरी द्वारा बुधवार को पंडौल पूर्वी पंचायत में आयुष्मान कैंप का आयोजन किया गया.
मधुबनी. रामशिला हेल्थ केयर हॉस्पिटल सकरी द्वारा बुधवार को पंडौल पूर्वी पंचायत में आयुष्मान कैंप का आयोजन किया गया. इस विशेष कैंप में 200 से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. इस अवसर पर रामशिला हेल्थ केयर हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत होने वाले इलाज एवं सुविधाओं के बारे में लाभार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई. विदित हो कि रामशिला हेल्थ केयर हॉस्पिटल आयुष्मान भारत के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में शामिल हैं. इस अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं में स्त्री एवं प्रसुति, पेडियाट्रिक, यूरोलाजी, जेनरल मेडिसिन एवं जेनरल सर्जरी शामिल है. कैंप में रामशिला हेल्थ केयर हॉस्पिटल के आयुष्मान विभाग के देवेंद्र कुमार, आलोक कुमार एवं एचआर मैनेजर संदीप झा भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है