12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

madhubani news टंचिंग ग्राउंड में बनेगा बैडमिंटन कोर्ट

नगर निगम में आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास के लिए विभाग बार योजनाओं की कार्यवाही में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कई निर्देश दिया है.

मधुबनी. नगर निगम में आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास के लिए विभाग बार योजनाओं की कार्यवाही में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कई निर्देश दिया है. डीएम ने नगर आयुक्त मधुबनी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर आपस में समन्वय स्थापित कर टंचिंग ग्राउंड में बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि नगर आयुक्त नगर निगम शहरी क्षेत्र में सड़क एवं नाला मरम्मती के लिए टेंडर की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर निर्धारित समय सीमा के अंदर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुरक्षित करें . नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र में अवस्थित सड़कों को संबंधित विभाग से नगर निगम हस्तांतरित कराकर मरम्मत के लिए शीघ्र कार्रवाई कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही निगम क्षेत्र के शेष बचे चार वार्डो में नल जल योजना को पूर्ण करा कर जलापूर्ति सुनिश्चित करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन भेजने, शहरी क्षेत्र में सफाई का कार्य 9 बजे पूर्वाह्न तक समाप्त कराने का भी निर्देश दिया है.

बस स्टैंड स्थानांतरित करने के दिशा में पहल

डीएम ने अंचल अधिकारी राजनगर को बस स्टैंड को स्थानांतरित करने के दिशा में सार्थक सहयोग करने को कहा है. इसके लिए उन्होंने सीओ को स्थल का चयन कर एक सप्ताह में प्रस्ताव समर्पित करने को कहा है. जबकि अंचल अधिकारी रहिका को मधुबनी रेलवे स्टेशन के पास टेंपो स्टैंड के निर्माण के लिए भूमि की मापी, सीमांकन कराकर एक सप्ताह में अनुपालन प्रतिवेदन भेजने, अंचल अधिकारी रहिका एवं पंडौल में कचरा प्रबंधन के लिए डंपिंग ग्राउंड के लिए के लिए उपयुक्त भूमि का चयन कर 10 दिनों के अंदर प्रस्ताव समर्पित करने को कहा है. इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के सड़कों, बाजार एवं नाला से अतिक्रमण हटाने के लिए निरंतर अभियान चलाने एवं एवं सड़क किनारे रखने, सामग्री जब्त कर जुर्माना की राशि वसूल करने, सारे क्षेत्र एवं विस्तारित क्षेत्र में वेंडिंग जोन के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि का चयन कर निर्माण की दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने एवं अगली बैठक में अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने, थोक मंडी निर्माण के लिए भी उपयुक्त भूमि का चयन अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश डीएम ने अंचल अधिकारी रहिका को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें