झंझारपुर. प्रखंड के रैयाम पश्चिम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में मुकेश कुमार झा को 284 वोट से हराकर बैजू यादव पैक्स अध्यक्ष बने. मुकेश कुमार झा को 88 एवं बैजू यादव को 372 मत मिले. वहीं 15 मत को रिजेक्ट किया गया. 1068 मतदाता में 475 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देर शाम टीपीसी भवन में मतों की गणना की गई. पैक्स अध्यक्ष पद पर रैयाम पंचायत के वार्ड 13 निवासी मुकेश कुमार झा एवं वार्ड 14 निवासी बैजू यादव ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मैदान में थे. मतगणना को लेकर दोनों प्रत्याशी के भारी मात्रा में समर्थक पहुंचकर अपने-अपने प्रत्याशी को जीत की उम्मीद दिला रहे थे. रिटर्निंग ऑफिसर सह बीडीओ अभिलाषा पाठक ने विजयी प्रत्याशी बैजू यादव को जीत का प्रमाण पत्र हस्तगत कराया. प्रमाण पत्र लेने के बाद बाहर आते ही लोगों की भीड़ उन्हें फूल अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया. बीसीओ अमित कुमार ने कहा कि रैयाम पश्चिम पंचायत पैक्स के लिए 10 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जिसमें अशोक कुमार राय, नरेंद्र मिश्रा, सुमन कुमार झा, नाजिया खातून एवं मीना देवी, राजेंद्र यादव, राम सखी देवी, गौरीशंकर प्रसाद, चिंता देवी, यदुनंदन पासवान शामिल हैं. जिन्हे प्रमाणपत्र मुहैया कराया गया. विशेष पदाधिकारी के रूप में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश रंजन मतगणना तक मौजूद रहे. झंझारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है