12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा में हर्षोल्लास से मनाया गया बकरीद का त्योहार

जिले में कड़ी सुरक्षा में ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह 6:30 बजे से ही विभिन्न मस्जिदों एवं ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग पहुंचे.

मधुबनी. जिले में कड़ी सुरक्षा में ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह 6:30 बजे से ही विभिन्न मस्जिदों एवं ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग पहुंचे. नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने देश में अमन चैन व भाईचारे के लिए अल्लाह से दुआ मांगी. नमाजियों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी. नमाज की रस्मे अदा करने के बाद जिन घरों में बकरीद त्योहार में कुर्बानी की परंपरा है उन घरों में कुर्बानी दी गयी. जिले के रहिका प्रखंड के नाजिरपुर मस्जिद में मौलाना इरफान इस्लामी और ईदगाह में मौलाना उमर फारूक ने बकरीद की नमाज अदा करने के बाद तकरीरें खोतवा में तकरीर करते हुए कहा कि अल्लाह फरमाता है कि हम जो कुर्बानी देते हैं उसका न तो मांस और न ही बलि के जानवरों का खून अल्लाह तक पहुंचता है, बल्कि आपका नियत कैसा है, आपका ईमान कैसा है वह अल्लाह देखता है. यह एक सच्चाई है कि अल्लाह सर्वशक्तिमान को किसी चीज की आवश्यकता नहीं है, वह अपने सेवकों की अधीनता पसंद करता है. वह देखना चाहता है कि नौकर उसकी आज्ञा के अधीन हैं या नहीं. अल्लाह के प्रति वही ईमानदारी और समर्पण ईद-उल-अजहा में देखा जा सकता है. बकरीद त्योहार के मौके पर छोटे बच्चे,युवा, बुजुर्ग में उत्साह व खुशी का माहौल देखा गया. सुबह सबेरे नहा धोकर नए कपड़े पहन निर्धारित समय पर अल्पसंख्यक समाज के लोग अपने अपने ईदगाहों एवं मस्जिदों में पहुंचने लगे. कड़ी सुरक्षा में जगह जगह तैनात दिखे दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी बकरीद के मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर के सभी मस्जिदों व ईदगाहों के बाहर और प्रमुख चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस के पदाधिकारी तैनात दिखे. हर आने-जाने पर सुरक्षा बल नजर बनाए हुए थे. समाहरणालय में बने कंट्रोल रूम से बकरीद त्योहार में शांति व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही थी. अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालयों में फोन कर शांति व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें