कड़ी सुरक्षा में आज मनेगी बकरीद, मस्जिदों व ईदगाहों की हुई साफ-सफाई
ईद उल जोहा (बकरीद) का त्योहार 17 जून को मनाया जाएगा. बकरीद का त्योहार मनाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय में हर्ष का माहौल है.
मधुबनी. ईद उल जोहा (बकरीद) का त्योहार 17 जून को मनाया जाएगा. बकरीद का त्योहार मनाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय में हर्ष का माहौल है. शहर से बाहर अन्य शहरों या राज्यों में रोजगार कर रहे अल्पसंख्यक परिवार के लोग भारी संख्या में अपने शहर एवं गांव आने लगे हैं. बकरीद पर्व को लेकर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों एवं ईदगाहों की साफ सफाई की गयी है. सोमवार की सुबह भारी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा करेंगे. नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी की परंपरा का निर्वहन अल्पसंख्यक परिवारों में किया जाता है. मस्जिदों एवं ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए बकरीद में बड़ी संख्या में लोग आते हैं. शहर के बाटा चौक स्थित जामा मस्जिद, कोतवाली चौक स्थित मस्जिद, बड़ी बाजार मस्जिद, संतुनगर मस्जिद, बड़ी ईदगाह भौआरा आदि की साफ सफाई रविवार को करायी गयी. प्रशासन एलर्ट बकरीद पर्व में शांति व्यवस्था बनी रहे एवं जिले का विधि व्यवस्था भी न बिगड़े इसके लिए प्रशासन अलर्ट मोड में है. रविवार से मंगलवार तक समाहरणालय में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा. 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की टीम निगरानी करेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06276-224425 सक्रिय हो गया है. जिले में 394 स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बकरीद पर्व पर सभी संबंधित पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने, अफवाह फैलाने वाले, धार्मिक उन्माद फैलाने वाले पोस्ट पर विशेष ध्यान रखने एवं अफवाहों का त्वरित रूप से खंडन करने का निर्देश दिया है. डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को हमेशा अलर्ट रहने व छोटी-छोटी घटनाओं को भी नजरअंदाज नहीं करने का निर्देश दिया है. सभी थानाध्यक्षों को मंदिर एवं मस्जिद पर चौकीदारों की प्रतिनियुक्त करने, डीजे वाले से डीजे नहीं बजाने से संबंधित बांड भरवाने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है