जमुनी नदी पर बने पुल से आवाजाही पर लगी रोक
दो देश को जोड़ने वाली भारत नेपाल बॉर्डर स्थित पिपरौन राजघाट बॉर्डर पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण एसएसबी जवानों ने वाहन के आवागमन पर तत्काल रोक लगा दिया है.
हरलाखी. दो देश को जोड़ने वाली भारत नेपाल बॉर्डर स्थित पिपरौन राजघाट बॉर्डर पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण एसएसबी जवानों ने वाहन के आवागमन पर तत्काल रोक लगा दिया है. जमुनी नदी पर नेपाल सरकार द्वारा वर्ष 2015 में पुल बनाया गया था. नेपाल जनकपुर को जाने वाली मात्र एक यही मार्ग है. जो कम समय में जनकपुर नेपाल जा सकते हैं, लेकिन उस पुल के एप्रोच में सोमवार की शाम अचानक बड़ा गड्ढ़ा बन गया. नीचे जमुनी नदी में तेज बहाव हो रहा है. जिस कारण किसी प्रकार का अनहोनी घटना न घटे इसलिए एसएसबी जवानों वाहनों की आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दिया है. वहीं नेपाल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल प्रशासन के द्वारा पहल की जा रही है. दो दिनों के भीतर अप्रोच को पूरी तरह ठीक कर दिया जाएगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है