मधुबनी. ई शिक्षाकोष एप पर उपस्थिति दर्ज नहीं करनेवाले 714 स्कूलों प्रधानाध्यापक के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को ई शिक्षाकोष एप पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया था. समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि जिले के 714 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों ने ई शिक्षाकोष एप पर अपना व अपने विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति ई शिक्षाकोष एप पर ऑनलाईन दर्ज नहीं की है. जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. साथ ही निर्देश दिया है कि प्रतिदिन ई शिक्षाकोष एप पर उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है