Madhubani News. घर में चल रहे दुकान से प्रतिबंधित कफ सिरप व लैबलेट जब्त

बासोपट्टी पूर्वी में एक आवासीय घर में चल रहे दुकान पर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 110 कार्टन प्रतिबंधित नशीली दवा जब्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:34 PM

Madhubani News. बासोपट्टी. बासोपट्टी पूर्वी में एक आवासीय घर में चल रहे दुकान पर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 110 कार्टन प्रतिबंधित नशीली दवा जब्त किया. एसआई मुन्ना कुमार के नेतृत्व में पीएसआई राजेश कुमार के साथ पुलिस बल के जवान दिलीप महतो के आवासीय घर पहुंचे थे. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस बाइक के सत्यापन के लिए दिलीप महतो के घर पर जा रही थीं. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि नशीली दवा का कारोबार चल रहा है. जिसके बाद पुलिस दिलीप महतो के आवासीय घर में जांच शुरू की. पुलिस ने इसकी सूचना बीडीओ को दिया. सूचना मिलते ही बीडीओ भी घटना स्थल पर पहुंचे. जहां तलाशी लेने पर आवासीय घर के अंदर खुली दुकान में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा का कार्टन मिला. दवा मिलने के बाद थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई कंचन कुमार सिंह, राजकिशोर कुंवर, पीएसआई राजेश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ स्थल पर पहुंचकर आवासीय घर को चारों तरफ घेर लिया. पुलिस 110 कार्टन में रखे करीब छह हजार बोतल कफ सिरप एवं भारी मात्रा में टेबलेट जब्त कर थाना पर लाया. जिसके बाद पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई. पुलिस की कारवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस घंटों तक मकान की सघन तलाशी ली. मामले को लेकर एसआई मुन्ना कुमार के लिखित प्रतिवेदन पर दिलीप महतो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस के पहुंचने से पहले दिलीप महतो घर से फरार हो गया. पुलिस ने दवा के जांच के लिए ड्रग विभाग के अधिकारी को सूचना दी. जिस आधार पर रविवार को दवा की जांच पड़ताल की गयी. अनुसंधानकर्ता प्रिया कुमारी ने कहा कि जांच की प्रक्रिया चल रही है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version