Madhubani News. अवध नगरिया से अइले बरियतिया हे सुहावन लागे

नेपाल के जनकपुर में विवाह पंचमी महोत्सव के पांचवें दिन गुरुवार को पवित्र गंगासागर सरोवर पर जनकनंदनी जानकी जी का मटकोर पूजा का रस्म पूरी की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 10:33 PM

Madhubani News. हरलाखी/बासोपट्टी . नेपाल के जनकपुर में विवाह पंचमी महोत्सव के पांचवें दिन गुरुवार को पवित्र गंगासागर सरोवर पर जनकनंदनी जानकी जी का मटकोर पूजा का रस्म पूरी की गयी. जानकी मंदिर के कनिष्ठ महंत राम रोशन दास वैष्णव की अगुवाई में जानकी मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ जानकी के साथ हजारों की भीड़ गंगासागर तालाब पहुंची. जहां विधिवत जानकी जी को महिलाओं ने स्नान के बाद नए वस्त्र धारण कराया. इस अवसर पर महिलाएं मैथिली गीत से माहौल को भक्तिमय बना दिया. “अवध नगरिया से अइले बरियतिया हे सुहावन लागे.. आदि गीतों से वातावरण काफी रमणीय बना. वही महंत ने भी एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बीच-बीच में जय श्रीराम-जय किशोरी जी की जयघोष से गंगासागर सरोवर गुंजायमान हो रहे थे. इस अवसर पर महागंगा आरती के आचार्यों ने सबसे पहले किशोरी जी का आरती की. उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महागंगा आरती की गयी. मटकोर रस्म में जानकी जी की भाई के रुप में जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव ने कथित सोना के कुदाली से गंगासागर सरोवर से मिट्टी खुदाई की, जिसे जगत जननी सीता जी ने उक्त मिट्टी को अपने हाथों से निकाली. दरअसल इसी मिट्टी से वेदी का निर्माण होने का परंपरा है. इधर रस्म के अंत में मौजूद महिलाएं खोइंछा पसार कर मां जानकी के हाथों से प्रसाद ली. साथ ही सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बाटें गए. मटकोर रस्म पूरी करने के बाद महिलाओं ने सरोवर से लिए गए मिट्टी को डाला में रखकर गीत-गान करते हुए वापस जानकी मंदिर के लिए प्रस्थान की. मटकोर रस्म का गवाह हजारों की संख्या में उमड़ी श्रद्धालु बने. मटकोर रस्म शुरुआत से पहले महंत ने मिथिला परंपरा के अनुसार सांसद जूली महतो, मेयर मनोज साह सहित दर्जनों मेहमानों को अंगवस्त्र से स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने अयोध्या से आयी बरात का किया स्वागत जनकपुर धाम में पांच बर्ष पर अयोध्या से आयी बरात को मुख्यमंत्री के फाव मधेश भवन में भव्य स्वागत किया गया. खेलकूद तथा समाज कल्याण मंत्री प्रमोद कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय, विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री राजेंद्र सिंह पंकज, अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी सहित अन्य बरातियों को राम नाम चादर तथा माला लगाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर चंपत राय ने कहा कि अयोध्या से आयी बारात तथा तिलकोत्सव त्रेता युग की परंपरा को याद दिला रही है. आज के समय में लोग प्राचीन परंपरा को भूल रहे हैं. मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह ने कहा कि अयोध्या तथा जनकपुरधाम के बीच पहले से अधिक मधुर संबंध स्थापित हो, इसके लिए साझा प्रयास होना चाहिए. इस अवसर पर सभी बरातियों को लजीज मिथिला व्यंजन भोजन कराया गया. सभी बरातियों को कंबल विदाई की गयी. आज दिन में होगा भगवान का स्वयंवर व शाम में शुभ विवाह महंत ने बताया कि शुक्रवार को दिन के एक बजे से रंगभूमि मैदान में स्वयंवर रस्म पूरी करने के बाद शाम छह बजे से जानकी मंदिर परिसर में श्रीराम-जानकी विवाहोत्सव कार्यक्रम होगा. इसके लिए जानकी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मंदिर परिसर में भव्य मंडप का निर्माण किया गया है. सियाराम विवाहोत्सव को देखने के लिए भारत व नेपाल समेत कई देशों से लाखों लोग जनकपुर पहुंचे हुए है. मंदिर परिसर ही बना श्रद्धालुओं का आवास जनकपुरधाम में विवाहोत्सव देखने के लिए देश विदेश से हजारों लोग पहुंचे हुए हैं. श्रद्धालुओं से पूरा जनकपुर धाम पटा हुआ है. जिनके सगे संबंधी यहां नहीं हैं, उनके लिए श्रीराम मंदिर, जानकी मंदिर समेत धाम के अन्य सामूहिक स्थल परिसर ही आवास बन गया है. मंदिर परिसर में ही भंडारे का उत्तम व्यवस्था की गयी है. दरअसल सदियों से चली आ रही आस्था के प्रतीक जनकपुर धाम में आयोजित विवाहोत्सव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए है और सभी विवाहोत्सव का गवाह बनना चाह रहे हैं. सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था विवाहपंचमी को लेकर सशस्त्र एसपी व एपीएफ एसपी के नेतृत्व में सुबह से ही सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है. विवाह पंचमी के दिन नेपाल एपीएफ व सशस्त्र के पांच हजार से अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा. संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा दी गयी है. भारी संख्या में महिला पुलिस को भी तैनात किया गया है. जानकी मंदिर, श्रीराम मंदिर, रणभूमि सभी सहित धाम के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version