Loading election data...

Madhubani News. खतरनाक छठ घाटों पर की जाएगी बैरिकेडिंग, बनेगा वाच टावर

छठ को लेकर शहर के तालाबों एवं घाटों की सफाई कार्य में मजदूर जुट गए हैं. मेयर अरुण राय व नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने शहर के चार खतरनाक छठ घाटों की सफाई के काम का शुक्रवार को निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 10:09 PM

Madhubani News. मधुबनी . लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहर के तालाबों एवं घाटों की सफाई कार्य में मजदूर जुट गए हैं. मेयर अरुण राय व नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने शहर के चार खतरनाक छठ घाटों की सफाई के काम का शुक्रवार को निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने छठ पूजा समितियों से नगर निगम को सहयोग करने की अपील की. मेयर व नगर आयुक्त आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जिस तालाब में अधिक पानी हो वहां पंपसेट लगाकर पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए, तालाब में जमा जलकुंभी की सफाई पूरी तरह होनी चाहिए. जिस तालाब में पानी गंदा है उसमें चूने का छिड़काव किया जाए. खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग का काम भी पूरा करने को कहा. उन्होंने कर्मियों से कहा कि छठ घाट की सफाई में कोताही नहीं बरतनी है. मौके पर मेयर अरुण राय, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, सिटी मैनेजर राजमणि कुमार, स्वच्छता निरीक्षक अमिताभ गुंजन, मनीष सिंह, सुरेंद्र मंडल टिंकू कसेरा मौजूद थे. तालाब घाट की सफाई की जानकारी ली. नवजागरण छठ पूजा समिति टिंकू कसेरा ने तालाब के चारों ओर मिट्टीकरण व दीपावली व छठ से पूर्व तालाब में चूने के छिड़काव की मांग की है, ताकि तालाब का पानी पूरी तरह साफ हो जाए एवं छठ व्रतियों को परेशानी न हो. अति खतरनाक घाट पर वाच टावर का निर्माण मेयर अरुण राय व नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने शहर के गंगा सागर तालाब, मुरली मनोहर तालाब, आरके कॉलेज तालाब, महासेठी तालाब का निरीक्षण कर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चिन्हित खतरनाक घाट पर वाच टावर का निर्माण हर सूरत में कर लेना है. घाटों पर पहुंचने के लिए सड़क को मोटरेबल व मिट्टीकरण कराने को कहा. नगर निगम क्षेत्र में पुराने चिन्हित 24 छठ घाट हैं. इस बार नगर निगम नए इलाके के चिन्हित 68 छठ घाटों की साफ-सफाई भी करा रहा है. 9 घाटों पर रहेगी विशेष निगरानी नगर निगम द्वारा चिन्हित 9 खतरनाक घाटों पर विशेष निगरानी रहेगी. इसमें गंगासागर तालाब, मुरली मनोहर तालाब, आरके कॉलेज तालाब, नगर निगम तालाब, महासेठी पोखर, पुलिस लाइन तालाब, जेएन कॉलेज तालाब, सूड़ी स्कूल तालाब व कदम चौक तालाब पर विशेष निगरानी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version