एलएन जनता कॉलेज में बीसीए व बीबीए कोर्स की होगी पढ़ाई
झंझारपुर व फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र के छात्र - छात्राओं के लिए खुशखबरी है
झंझारपुर. झंझारपुर व फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र के छात्र – छात्राओं के लिए खुशखबरी है. झंझारपुर नगर परिषद स्थित ललित नारायण जनता कॉलेज में इस वर्ष से व्यावसायिक कोर्स बीबीए और बीसीए के साथ पीजी की पढ़ाई शुरू होगी. वर्ष 1959 में स्थापित ललित नारायण जनता महाविद्यालय में शीघ्र नए सत्र में 2024- 27 से नामांकन प्रारंभ होगा. सेंट्रल मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के आदेश से ऑल इंडिया कौंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने स्वीकृति दी है. पत्र जारी कर बीबीए और बीसीए कोर्स शुरुआत करने का आदेश भी दे दिया है. दोनों कोर्स के लिए 100 -100 सीट आवंटित किया गया है. सत्र 2024 -27 से नामांकन शुरू होगा. इसके अलावा पीजी की पढ़ाई भी होगी. पीजी की पढ़ाई के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेट सिंडिकेट द्वारा प्रस्ताव पास कर सरकार के पास स्वीकृत के लिए भेजा गया है. अभी पीजी में कामर्स विषय की पढ़ाई होगी. व्यवसायिक कोर्स का पठन पाठन जनता कॉलेज में शुरू होने की सूचना से छात्रों ने तथा कॉलेज प्रबंधन ने खुशी है. मंगलवार को जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार झा ने इस कोर्स की पढ़ाई की शुरुआत करवाने की पहल करने वाले कॉलेज प्राचार्य डा. प्रो. नारायण झा को अंगवस्त्र व पाग से सम्मानित किया. प्रिंसिपल ने कहा कि इस कार्य के लिए कॉलेज के प्रो. डॉ दीपक कुमार झा, डॉ सुजीत कुमार झा एवं मुरारी पोद्दार की महत्ती भूमिका रही है. इससे पूर्व सीएम कॉलेज दरभंगा एवं आर के कॉलेज मधुबनी में ही दोनों कोर्स की पढ़ाई चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है