बीडीओ व सीओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बीडीओ मनोज कुमार ने आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:18 PM

बिस्फी. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बीडीओ मनोज कुमार ने आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. प्रखंड क्षेत्र के बलहा प्राथमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय नूरचक, प्राथमिक विद्यालय दमला में बने मतदान केंद्र एवं मतदान केंद्रों पर दीवार लेखन, साफ सफाई, शौचालय, बिजली, पंखा, पेयजल की भौतिक स्थिति का जायजा लिया. विद्यालय के एचएम एवं पंचायत सेवकों को निर्देश दिए. वहीं सीओ निलेश कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय परसौनी हिंदी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरलियाचक, प्राथमिक विद्यालय नवटोली, पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. परसौनी उत्तरी पंचायत स्थित पंचायत भवन के परिसर में शौचालय एवं चापाकल की स्थिति को देखकर कड़ी फटकार लगायी. मौके पर उपस्थित पंचायत सेवक रणधीर कुमार राज एवं सेक्टर पदाधिकारी सुनील कुमार बैठा को तत्काल चापाकल ठीक करने, शौचालय दुरुस्त करने, बिजली की व्यवस्था सही करने का कड़ा निर्देश दिया. कहा कि 2 दिन के अंदर पूरी व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर चुनाव आयोग का दिशा निर्देश तीन दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर नहीं दिख रहा है. कई मतदान केंद्रों पर चापाकल, बिजली, रैंप, फर्नीचर, शौचालय सहित कई बुनियादी सुविधाओं का अब भी अभाव देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version