Madhubani News : बीडीओ ने विस चुनाव की तैयारी के लिए की बैठक
निर्वाचन नामावली के अंतिम प्रकाशन के लिए बीडीओ ने बीएलओ के साथ गुरुवार को बैठक की.
लखनौर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में निर्वाचन नामावली के अंतिम प्रकाशन के लिए बीडीओ ने बीएलओ के साथ गुरुवार को बैठक की. बैठक में सभी पंचायत के बीएलओ, सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचित नामावली प्रारुप में किये गये संशोधन जो 1 जनवरी 2025 में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के तहत निर्देशित की गई. जिसे लेकर सभी बीएलओ के साथ चर्चा की.बीडीओ डॉ विमल कुमार ने सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ से कहा कि सभी बीएलओ अपने अधिनस्थ मतदान केंद्रों पर अनुशासित मतदाता सूची बीएजी ग्रुप सदस्यों द्वारा अवलोकन कराया जाए. तत्पश्चात अधोहस्ताक्षित कार्यालय में जमा करें. साथ ही अपने पोषक क्षेत्र में प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदाताओं को जागरूक करें. मौके पर शिवनंदन प्रसाद, लाल बाबू, अभय शंकर, निर्मल कुमार पाण्डेय, नवीन कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है