Madhubani News : बीडीओ ने आवास योजना व जॉब कार्ड की समीक्षा की
बीडीओ डा. विमल कुमार की अध्यक्षता में रोजगार सेवक एवं आवास सहायक की समीक्षात्मक बैठक हुई.
लखनौर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बीडीओ डा. विमल कुमार की अध्यक्षता में रोजगार सेवक एवं आवास सहायक की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में लेखापाल, पर्यवेक्षक एवं रोजगार सेवक सहित आवास सहायक उपस्थित थे. जिसमें नए लाभुकों का नाम जोड़ने के बारे में बताते हुए कहा कि सभी आवास सहायक अपने-अपने पंचायत में लोगों को जॉब कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करें.जॉब कार्ड बनाने के लिए रोजगार सेवक से संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया. साथ ही प्राप्त आवेदन की सूची समेकित कर प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही को लेकर कुछ पंचायत के आवास सहायक को फिर फटकार लगाई. जिसमें बेलौंचा, गंगापुर और कछुवी के आवास सहायक का कार्य संतोषप्रद नहीं था. तीन पंचायत में प्रथम किस्त देने के बाद अब तक 50 प्रतिशत से कम लोगों को द्वितीय किस्त का भुगतान किया गया है. साथ ही आवास निर्माण की स्थिति भी ठीक नहीं है. बीडीओ ने सभी आवास सहायक को अपने पंचायत में उपस्थित रहकर लोगों को आवास बनाने के लिए प्रेरित करने को कहा. ऐसे लाभुक जो प्रथम किस्त प्राप्त कर अभीतक निर्माण नहीं शुरू किए हैं. उसे शीघ्र आवास निर्माण शुरू करना है. बिना निर्माण के द्वितीय किस्त निर्गत नहीं किया जाएगा. अवसर पर विभिन्न पंचायत के आवास सहायक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है