Madhubani News. विवाहिता को ससुराल वालों ने मारपीट कर दवा खिला किया बेहोश
थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत में एक विवाहिता को मारपीट कर ससुराल वालों ने दवा खिलाकर बेहोश कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित महिला नूतन देवी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है.
Madhubani News. बासोपट्टी. थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत में एक विवाहिता को मारपीट कर ससुराल वालों ने दवा खिलाकर बेहोश कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित महिला नूतन देवी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. महिला नेपाल के सिरहा जिले के मलहनिया गांव की रहने वाली है. प्राथमिकी में कहा है कि वर्ष 2015 में माता-पिता द्वारा बासोपट्टी थाना क्षेत्र के झिटकोहिया निवासी राधे भगत के साथ शादी हुई. शादी के बाद अपने ससुराल में रहने लगी. करीब एक वर्ष बाद पति के साथ दिल्ली रहने लगी. जिसके बाद एक पुत्र हुआ. जो अब करीब आठ वर्ष का है. महिला ने बताया है कि उनके पहले पति शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे. माता पिता के पास छोड़ दिया. इसी बीच गांव में महिला के ससुराल के समीप के ही नसीब भगत का घर में आना जाना था. वह शादी का प्रस्ताव देने लगा. नसीब भगत पर आरोप लगाया है कि प्रेम जाल में फंसाकर बांध लिया. विश्वास दिलाया कि शादी विधिवत करेंगे. बच्चे को भी अपना लेंगे. जिसके बाद शारीरिक संबंध भी बना लिया. नसीब भगत महिला एवं बच्चे को लेकर बैंगलौर चल गया. जहां एक मंदिर में महिला ने दूसरी शादी कर पति पत्नी के रूप में रहने लगी. महिला जब नसीब के घर ससुराल पहुंची. तो ससुर पंचू भगत, सास सहित अन्य ने मारपीट कर घर में घुसने नहीं दिया. इस घटना को लेकर बीते 17 अगस्त को सामाजिक पंचायत में निर्णय के बाद पुलिस के समक्ष नसीब भगत के घर में रखवा दिया. महिला ने आरोप लगाया कि एक सितंबर को रात्रि करीब साढ़े दस बजे पंचु भगत, बद्री भगत सभी मिलकर मारपीट की. सुंदर भगत एवं मंजू देवी ने मुंह में दवा पीला दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से बेहोश हो गई. महिला का ईलाज सदर अस्पताल में हुआ. महिला जब होश में आई तब थाना का शरण लेकर न्याय की गुहार लगाई. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि एक आरोपी पंचू भगत को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है