5 लाख 29 हजार 11 लाभुकों को मिला विभिन्न योजनाओं का पेंशन

केंद्र एवं राज्य प्रायोजित विभिन्न पेंशन योजना के लिए जिले में 5,47,539 आवेदक हैं. इनमें से 529011 आवेदकों का पेंशन का भुगतान किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 9:52 PM

मधुबनी. केंद्र एवं राज्य प्रायोजित विभिन्न पेंशन योजना के लिए जिले में 5,47,539 आवेदक हैं. इनमें से 529011 आवेदकों का पेंशन का भुगतान किया गया है. जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में प्रस्तुत प्रतिवेदन से पता चला है कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में 2,26,897 आवेदकों में 2,14,303 आवेदकों के पेंशन का भुगतान किया गया है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धजन पेंशन योजना में 2,28,499 पेंशनधारियों में से 2,24,938 पेंशनधारियों को भुगतान हुआ है. लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 17,359 आवेदकों में से 16,8,30 आवेदकों का पेंशन भुगतान किया गया है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 36,5,33 आवेदकों में से 35,722 आवेदकों का पेंशन का भुगतान हुआ है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगता पेंशन योजना में 8,3,37 आवेदकों में से 8,147 आवेदक को ऑनलाइन भुगतान किया गया है. वहीं बिहार दिव्यांगता पेंशन योजना में 29,924 आवेदनों में से 29,071 आवेदकों के पेंशन का भुगतान हो चुका है. शेष बचे 18528 पेंशनधारियों का भुगतान प्रक्रियाधीन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version