14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्य कवि सम्मेलन सह भक्ति गीत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रखंड के तुलापतगंज स्थित बाबा बद्रीनाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रीय कवि संगम मधुबनी ईकाई द्वारा दिव्य कवि सम्मेलन सह भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

झंझारपुर: प्रखंड के तुलापतगंज स्थित बाबा बद्रीनाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रीय कवि संगम मधुबनी ईकाई द्वारा दिव्य कवि सम्मेलन सह भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें दरभंगा और मधुबनी के नामचीन कवियों ने भाग लिया. कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित हुआ. प्रथम सत्र में कवियों ने अपने कविताओं का पाठ किया, वहीं दूसरे सत्र में बच्चों ने भक्ति गीत प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रथम सत्र की शुरुआत अंतराष्ट्रीय कवि विनोद कुमार हंसौडा़ द्वारा मंगलाचरण से हुआ. प्रसिद्ध मैथिली गजलकार प्रदीप पुष्प ने के देत तेल क़ाजर, उपटन के देत रौ घर में नै माय हैत त”””””””” अदहन के देत रौ ”””””””” गजल, डा. शुभ कुमार वर्णवाल ने ””””””””भैया क्यूं भूल गएं तुम अपना गांव””””””””, डॉ राजकुमार भारती ने ”””””””” गर्व करो तुम अपने वतन पर ”””””””” बेचन ठाकुर ने ””””””””शुभ मूहूर्त, शुभ संजोग राखी केर त्योहार””””””””, गौरी शंकर साह ने ”””””””” गाम हमरो आब शहर भऽ गेल,गामक हवा जहर भऽ गेल, कविता का सुंदर पाठ किया. उपस्थित लोग कविताओं की गहराईयों में उतर कर कविता का आनंद लेते रहें और झूमते रहे. दूसरे सत्र में गांव के बच्चों ने भक्ति गीत गाकर अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में सफल बच्चों को राष्ट्रीय कवि संगम, मधुबनी ईकाई द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के आयु वर्ग का भी ध्यान रखा गया. पुरस्कृत बच्चों में स्नेहा कुमारी को प्रथम, अमन कुमार गिरी और साक्षी कुमारी ने संयुक्त रूप से प्रथम, वंदना कुमारी और अनुष्का कुमारी संयुक्त रूप से द्वितीय, शिवानी कुमारी और राधिका कुमारी संयुक्त रूप से प्रथम, अनुष्का कुमारी द्वितीय और सृष्टि कुमारी ने तृतीय और केशव राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मिथिला टॉयज 121 के धनेश्वर पोद्दार ने कहा कि कवि और बच्चें हमारे समाज की महत्वपूर्ण पूंजी हैं. अवसर पर तेज नारायण प्रधान, प्रकाश चौधरी, अशोक गिरी वैधनाथ साह, नागेन्द्र महतो, सुभाष चौधरी, कन्हैया गुप्ता, रमन कुमार साह, हरे राम साह, राम कुमार महतो, सोहन गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें