मधुबनी . स्मार्ट मीटर में कथित गड़बड़ी सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय मित्र पार्टी ने सोमवार को जुलूस निकाला. बिजली विभाग के खिलाफ नारेवाजी किया. सरकार का बिजली नीति एवं विभाग के अधिकारी के मनमानी के विरोध में जमकर हमला बोला. जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो, उमेश भंडारी, मोहम्मद आलम, मोहम्मद जावेद, रामबाबू चौधरी, , बीणा देवी, विमला देवी, राहुल कुमार, अनिल राय, उमाशंकर, चंदन कुमार, संजय कुमार महतो सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. जुलूस समाहरणायल से बिजली विभाग कार्यालय तक निकाला गया. बिजली विभाग कार्यालय पर पहुंचते ही जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए धनेश्वर महतो ने कहा कि बिहार एक गरीब राज्य है. जहां पर दो वक्त की रोटी के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, बंगाल तमाम राज्यों में लोग मजदूरी करने के लिए जाते हैं. जिनके बाल बच्चे इस आस में रहते हैं कि पापा वहां से पैसे भेजेंगे तब हमारा घर चलेगा. राशन भर आएंगे. ऐसे में बिहार में स्मार्ट मीटर लोगों को चूसने का एक मशीन है. यह एक प्रकार का लूट का मीटर है. रीडिंग वाले मीटर में जहां 100, 200, 500 का बिल आता है. इसमें विपरीत स्मार्ट मीटर में हजारों का बिल आने लगा है. दो गुणा से 10 गुना तक अधिक बिल आने लगा है. रिचार्ज करने के बाद और वह गरीब व्यक्ति जिनकी लाइन कट जाएगी. पैसे के कारण वह व्यक्ति कहां से रिचार्ज करेंगे. महीने भर का इंतजार करना पड़ता है. समस्या बहुत गंभीर है. इस दौरान उन्होंने सीएम को एक मांग पत्र भी सौंपा. जिसमें स्मार्ट मीटर को वापस लेने, दिल्ली, पंजाब सहित कई राज्यों में किसानों को गरीबों को मिलने वाली मुफ्त की बिजली की तरह बिहार में भी कम से कम 200 यूनिट बिजली मुफ्त में देने की मांग थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है