बीआइएएस की टीम ने लेजर मशीन व कंप्यूटर किया जब्त
प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी के पास गुरुवार को कोलकाता से पहुंची बीआइएएस के ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्स की नौ सदस्यीय टीम ने एक मकान के एक कमरे में छापेमारी की.
बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी के पास गुरुवार को कोलकाता से पहुंची बीआइएएस के ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्स की नौ सदस्यीय टीम ने एक मकान के एक कमरे में छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार संबंधित मकान के एक कमरे में मशीन से सोना एवं चांदी पर फर्जी नकली हॉलमार्का लगाने की शिकायत ब्यूरो आफ इंडिया स्टैंडर्स को मिली थी. जिसके आलोक में छापेमारी करने पहुंची टीम कमरे से लेजर मशीन एवं कंप्यूटर जब्त कर अपने साथ ले गई. यह छापेमारी की कार्रवाई बीआइएएस कोलकाता के हेड किशन कुमार के नेतृत्व में की गई. वहीं अचानक छापेमारी टीम की चार वाहनों को मकान के पास पहुंचते देखकर संबंधित प्रतिष्ठान का संचालक तेजी से कमरे से बाहर निकलकर भाग निकला. इसके बाद टीम ने कमरे में घुसकर सोना एवं चांदी पर हॉलमार्का बनाने वाली मशीन व कंप्यूटर जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है