Bihar Crime: 24 घंटे में डबल मर्डर से मधुबनी में दहशत, भारी पुलिस बल तैनात

Bihar Crime: बिहार के मधुबनी जिले के खजौली में अपराधियों ने पिछले 24 घंटे में दो लोगों की हत्या कर दी. इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है.

By Paritosh Shahi | December 5, 2024 4:18 PM
an image

Bihar Crime: मधुबनी के खजौली इलाके में बेखौफ अपराधियों ने पिछले 24 घंटे में दो लोगों की हत्या कर दी. इस इलाके में अपराधियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को अपराधियों ने एक स्कूली छात्र अंशु कुमार की गोली मार हत्या कर दी और गुरुवार सुबह छपराढ़ी गांव निवासी अमरेश कुमार की सरेआम गोली मार हत्या कर दी गई. इन दोनों घटनाओं से इलाके में सनसनी मच गई है. लोगों में दहशत का माहौल है. खजौली इलाके में अपराध की बढती घटनाओं ने प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है.

अपराधी अंशु नहीं किसी और को मारने आया था

स्कूली छात्र अंशु (13) की हत्या के बाद पुलिस ने बताया था कि अपराधी शत्रुघ्न नाम के व्यक्ति को मारने आया था. लेकिन गलतफहमी में उसने स्कूली छात्र को गोली मार दी. पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है. जल्द इस घटना के बारे में सबकुछ सार्वजनिक किया जाएगा. फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. बाहर से आने वाले लोगों का आईडी चेक किया जा रहा है. वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है.

अमरेश को गर्दन में मारी गोली

गुरुवार की सुबह खजौली थाना क्षेत्र के दतुआर लक्ष्मीपुर गांव के समीप बेखौफ बदमाशों ने अमरेश कुमार यादव(28) को गर्दन में गोली मार हत्या कर दी. अमरेश महुआ एकडारा पंचायत के छपराढ़ी गांव के निवासी थे. अमरेश को इलाज के लिए उसे खजौली पीएचसी लाया गया. यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मधुबनी भेज दिया. यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: Patna Metro Update: पटना मेट्रो को लेकर मंत्री नितिन नबीन का बड़ा ऐलान, बोले- इस दिन होगी शुरुआत

Exit mobile version