Bihar Crime: मधुबनी में मोकामा जैसा गोलीकांड, पंचायत समिति सदस्य समेत दो पर ताबड़तोड़ फायरिंग
Bihar Crime: बिहार के मधुबनी में गणतंत्र दिवस के उत्सव के बीच मोकामा जैसा कांड हुआ है. नकाबपोश अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी. जिससे दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
Bihar Crime: बिहार के मधुबनी में गणतंत्र दिवस के उत्सव के बीच नकाबपोश अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. यह घटना जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी गांव के पास की बताई जा रही है. पंचायत समिति सदस्य सततो यादव और पप्पू कुमार नामक दो युवक बाइक से जयनगर की ओर से घर लौट रहे थे, तभी एनएच 527-बी स्थित कस्तूरबा विद्यालय के पास दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए दोनों पर 12 राउंड से अधिक गोलियां चला दीं.
डॉक्टर ने किया हायर सेंटर रेफ़र
मिली जानकारी के अनुसार, सततो यादव को तीन गोलियां लगीं हैं. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जबकि पप्पू कुमार को एक गोली लगी है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों को जयनगर अस्पताल पहुंचाया. जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें मधुबनी के निजी नर्सिंग होम में रेफर कर दिया गया.
Also Read: बाहर खाने का इंतजाम अंदर चल रहा था अलग व्यापार, पटना के इस रेस्टोरेंट से 4 लड़कियों का रेस्क्यू
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल
जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ विप्लव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. लोग डर के कारण घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. डॉक्टर ने बताया कि सततो यादव की हालत गंभीर है. दोनों की गोलियों को निकालकर इलाज किया जा रहा है.