Loading election data...

मधुबनी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, दस रुपये के फटे नोट को लेकर हुआ था विवाद…

Bihar Crime News: मधुबनी जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र के मुरली चौक स्थित यात्री शेड में नाश्ता की दुकान पर गुरुवार की देर शाम दस रुपये का फटा नोट लेन देन के विवाद में दुकानदार ने ग्राहक को चाकू घोंप कर हत्या कर दी.

By Abhinandan Pandey | September 7, 2024 12:56 PM

Bihar Crime News: मधुबनी जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र के मुरली चौक स्थित यात्री शेड में नाश्ता की दुकान पर गुरुवार की देर शाम दस रुपये का फटा नोट लेन देन के विवाद में दुकानदार ने ग्राहक को चाकू घोंप कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के फुलकाही गांव निवासी अजय राय के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रुप में हुई है. घटना के बाद थाना पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए घटना के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि आरोपित नाबालिग लड़का है. जानकारी के अनुसार फुलकाही निवासी राहुल कुमार ने मुरली चौक स्थित यात्री शेड में हरिनारायन साह के नाश्ता दुकान पर नाश्ता किया. नाश्ता करने के बाद उसने दुकानदार को जो पैसा दिया उसमें एक दस रुपये का नोट फटा हुआ था. जिसे दुकानदार ने लेने से इंकार कर दिया. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी.

दुकानदार ने राहुल पर चाकू से कर दिया हमला

कुछ देर बाद राहुल अपने कुछ साथियों के साथ आया और दुकानदार हरिनारायण साह के साथ गाली गलौज करने लगा. जिस पर दुकान पर मौजूद उनके पौत्र व घुरण साह के पुत्र ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस मारपीट में राहुल कुमार को चाकू लग गयी. जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: पटना के 500 से अधिक कोचिंग संस्थान सुरक्षित नहीं, कोचिंग संचालकों को मिला 15 दिनों का नोटिस…

आक्रोशित लोगों ने की दुकान में तोड़फोड़

हमला गर्दन के नीचे दाहिने बगल में किया गया था एवं सिर पर भी दो सेंटीमीटर का एक जख्म था. राहुल की मौत से आक्रोशित लोगों ने हरिनारायण साह के दुकान में तोड़फोड़ की एवं उनके घर पर भी जाकर हो हंगामा किया.

मुरली चौक पर कैंप कर रही पुलिस

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का मुआयना किया एवं स्थिति को नियंत्रित किया. मुरली चौक पर पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि मृतक के परिजन के लिखित बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

Russia Ukraine War के बीच बिहार में यूक्रेनी सॉफ्टवेयर के मदद से हो रहा था खेला, दो शातिर गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version