मधुबनी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही जांच, प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला…

Bihar Crime News: मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी – छपरारी सड़क मार्ग में सुनसान जगह पर एक युवक की शनिवार को दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के हाट समीप वार्ड दो निवासी राम लखन साफी के रुप में की गई है.

By Abhinandan Pandey | July 28, 2024 12:49 PM
an image

Bihar Crime News: मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी – छपरारी सड़क मार्ग में सुनसान जगह पर एक युवक की शनिवार को दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के हाट समीप वार्ड दो निवासी राम लखन साफी के रुप में की गई है. इस संबंध में मृतक की पत्नी ने जयनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

बताया जा रहा है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे अवैध प्रेम प्रसंग मान कर हीं जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार राम लखन साफी गुजरात में काम करता है. तीन चार दिन पहले ही वह गांव आया था.

ये भी पढ़ें: सारण में दिनदहाड़े युवक की हत्या, बाइक से उतरकर हालचाल पूछा फिर कमर से कट्टा निकाल सीने में मार दी गोली…

समान खरीदने घर से निकला था रामलखन

शनिवार को दिन में करीब दस बजे वह घरेलू सामान का लिस्ट बना कर घर से यह कह कर निकला कि खजौली बाजार से सामान खरीदारी करने जा रहा है. लेकिन, वह जयनगर क्षेत्र के हरुसबार निवासी अपनी कथित प्रेमिका के साथ स्कूटी से जयनगर के लिए निकल गया. जब वह दुल्लीपट्टी- छपरारी के बीच में पहुंचा तो सुनसान जगह पर अज्ञात अपराधियो ने उसको गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेज दिया. इधर, मृतक के परिजन के बयान के आधार पर पुलिस ने हरसुबार निवासी कथित प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने क्या कहा ?

डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया है कि प्रथम दृष्टया यह अवैध प्रेम प्रसंग का मामला है. मामले को लेकर जांच के लिए मुजफ्फरपुर से भी जांच टीम आई थी. तकनीकी रुप से जांच की जा रही है. बहुत जल्द ही पूरी बात सामने आ जाएगी. अपराधियों की पहचान हो रही है. अपराधी भाग नहीं सकेंगे. मृतक की पत्नी ने जयनगर थाना पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

हिजबुल्लाह ने इजराइल के फुटबॉल मैदान पर दागे एक के बाद एक रॉकेट

Exit mobile version