16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: विधायक के इंस्टीट्यूट से 11वीं की छात्रा का मिला शव, एसिड से जला है चेहरा

Bihar: बिहार के मधुबनी जिले में पांच दिनों से गायब एक छात्रा का शव बरामद हुआ है. छात्रा का शव जिस इंस्टीट्यूट परिसर से बरामद हुआ है, उसके मालिक लौकहा के विधायक हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Bihar: मधुबनी. 11वीं की छात्रा का अपहरण कर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. लड़की की पहचान छुपाने के लिए हत्यारों ने चेहरे को तेजाब से जला दिया है. जिले के रामपट्टी स्थित लोहिया कर्पूरी इंस्टीट्यूट परिसर स्थित एक घर से शव बरामद होने के बाद अब पुलिस छानबीन कर रही है. छात्रा की पहचान सकरी की जिन्नत परवीन (18) के रूप में की गई है. दो अप्रैल को उसका अपहरण हुआ था. मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाला गया है. इससे चेहरा काला पड़ गया है. मामले की फोरेंसिक जांच करायी जा रही है.

दो अप्रैल से गायब थी छात्रा

घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि दो अप्रैल को छात्रा का अपहरण कर लिया गया था. मामले में सकरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. परिजनों ने कपड़ा और अन्य पहनावे से शव की पहचान की है. परिजनों के अनुसार राजनगर के रामपट्टी स्थित लोहिया-कर्पूरी संस्थान के परिसर स्थित एक कमरे से दुर्गंध आने के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने कमरे से शव बरामद किया. थानेदार सचिन कुमार ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. बाद में एसडीपीओ मनोज राम भी पहुंचे.

लौकहा के विधायक का है संस्थान

थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि लोहिया कर्पूरी इंस्टीट्यूट परिसर स्थित एक खपरैल घर से शव बरामद हुआ है. शव सड़े गले स्थिति में है. दूसरी ओर, घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है. स्थानीय लोगों के जानकारी अनुसार पंचदेव मंडल के निधन के बाद से लोहिया-कर्पूरी संस्थान परिसर लौकहा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भारत भूषण मंडल के अधीन में है. लौकहा के विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा कि रामपट्टी स्थित लोहिया कर्पूरी संस्थान मेरा है, मेरे संस्थान के बाहर सड़क किनारे किसी ने शव को रख दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें