Bihar : मधुबनी में कपड़ा व्यवसाई के घर भीषण डकैती, लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ

Bihar : मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाई के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है. 25 लाख से अधिक की डकैती हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

By Ashish Jha | June 7, 2024 1:19 PM

Bihar : मधुबनी. लोकसभा चुनाव खत्म होते ही अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाई के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है. घटना भैरवस्थान थाना क्षेत्र के खैरा तिलई गांव की है. कपड़ा व्यवसायी बिनोद पंजियार और उनकी पत्नी आशा देवी की डकैतों ने लोहे की रॉड से पिटाई भी की. डकैती में 12 लाख नकद एवम स्वर्णा भूषण है. रात में ही सूचना पर पुलिस पहुंची और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. अब तक डकैतों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के इलाकों में छापेमारी करने की बात कह रही है.

नकाबपोश थे सारे डकैत

बताया जा रहा है कि भैरवस्थान थाना क्षेत्र के खैरा तिलई गांव में खैरा उच्च विद्यालय चौक के पास गुरुवार देर रात करीब 12 -1 बजे के आसपास 12 बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाई के घर धावा बोला. नकाबपोश अपराधियों ने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया और घर में रखे 12 लाख रुपये, 12 भर के करीब स्वर्णाभूषण सहित करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति लूट कर फरार हो गया. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की. वैसे किसी को गंभीर चोट नहीं आयी है.

Also Read: Bihar Results: शांभवी चौधरी ने दर्ज की बड़ी जीत, बनी सबसे युवा महिला सांसद

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही झंझारपुर के एसडीपीओ पवन कुमार, झंझारपुर के पुलिस निरीक्षक बी के ब्रजेश, एसएचओ सुनील कुमार झा सहित आसपास के थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गये हैं. एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि मधुबनी के भैरबस्थान थाना के काको पंचायत के खैरा गांव में आठ से दस सशस्त्र अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी की दुकान सह घर में 25 लाख की डकैती को अंजाम दिया. घटना गुरुवार रात 12 से एक बजे के बीच की है.

Next Article

Exit mobile version