Bihar: 20 करोड़ की लागत से होगा स्टेडियम का पुनर्निर्माण, खिलाडियों के लिए खुशखबरी
Bihar: बिहार के मधुबनी जिले में स्टेडियम पुननिर्माण के लिए 20 करोड़ 37 लाख 28 हजार राशि की स्वीकृति मिल गई है. इस स्टेडियम का निर्माण 1987 में हुआ था.
Bihar: बिहार में बेहद जल्द एक और विश्वस्तरीय स्टेडियम बनने जा रहा है. इसके लिए सरकारी स्तर पर पहल शुरू हो गया है. राजगीर खेल परिसर की भव्यता वैश्विक स्तर पर पहचान बना चुकी है. बीते दिनों यहां महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्राफी का सफल आयोजन हुआ. इसमें भारत के अलावा चीन, कोरिया, जापान, थाईलैंड और मलेशिया की टीमों ने भाग लिया. सभी टीमों के कप्तान ने इस खेल परिसर की तारीफ की. इसी बीच बिहार सरकार ने मधुबनी जिले में बने खेल स्टेडियम के पुनर्निर्माण के लिए 20 करोड़ से ज्यादा राशि की स्वीकृति दी है. काम पूरा होने के बाद जल्द ही स्टेडियम नए लुक में उपलब्ध होगा.
35 लाख रुपये में बना था स्टेडियम
जर्जर स्टेडियम के पुननिर्माण के लिए खेल विभाग द्वारा 20 करोड़ 37 लाख 28 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. इस संबंध में बिहार राज्यपाल के आदेश से सरकार के उप सचिव निरंजन कुमार ने महालेखाकार पटना को पत्र दिया है. विभाग द्वारा स्वीकृति मिलते ही मधुबनी के लोग काफी खुश हो गए. मधुबनी स्टेडियम का निर्माण साल 1987 में किया गया था. उस समय इसके निर्माण पर करीब 35 लाख रुपये खर्च किये गये थे. बाद में विवाद में फंस जाने के कारण साल दर साल स्टेडियम जर्जर होता चला गया. सरकारी कार्यक्रम भी बंद कर दिया गया. फिलहाल यहां केवल ढांचा भर है.
क्या बोले विधायक
विधायक समीर महासेठ ने कई बार इस मामले को सदन में उठाया. सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद अब इसके पुनर्निमाण का रास्ता साफ हो गया है. राशि की निकासी भवन निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा. विधायक ने कहा कि कई वर्षों से इस स्टेडियम की दुर्दशा पर सवाल उठाए जा रहे. मुझसे कई बार सवाल पूछे गए. आलोचनाओं के बावजूद मैंने इस परियोजना को लेकर लगातार प्रयास किया और अब स्वीकृति मिलने के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं.
इसे भी पढ़ें: सरकार ने खराब और फटे जमीन के कागज का निकाला हल, मंत्री ने दिया नया अपडेट