Bihar News: जयनगर स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस के शौचालय से मिला शव, स्टेशन परिसर पर मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार के मधुबनी जिला के जयनगर स्टेशन पर पहुंची जानकी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के शौचालय से एक व्यक्ति का शव संदेहास्पद हालत में मिला है. उसकी पहचान राजेश कुमार अर्य (50), पिता नारायण अर्य थाना चंद्रगुप्त नगर जिला खगड़िया बतायी गयी है.

By Anshuman Parashar | November 2, 2024 9:02 PM

Bihar News: बिहार के मधुबनी जिला के जयनगर स्टेशन पर पहुंची जानकी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के शौचालय से एक व्यक्ति का शव संदेहास्पद हालत में मिला है. उसकी पहचान राजेश कुमार अर्य (50), पिता नारायण अर्य थाना चंद्रगुप्त नगर जिला खगड़िया बतायी गयी है. शनिवार को सुबह ट्रेन के जयनगर पहुंचने पर सफाई कर्मी ने सफाई के दौरान शौचालय के गेट को खोलने की कोशिश की तो गेट नहीं खुला. सफाई कर्मियों ने इसकी सूचना GRP थाना को दी. 

GRP ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रेल थाना पुलिस ने पहुंचकर शौचालय का गेट खोला. उसमें एक व्यक्ति का शव पड़ा था. रेल थाना पुलिस उसे जयनगर अनुमंडल अस्पताल में ले गयी.  चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जीआरपी थाने के अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासवान ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में छात्रा के साथ दुर्व्यवहार, ई-रिक्शा चालक पर छेड़खानी और चोरी का आरोप

मृतक के पास से बरामद फोन से घर पर सूचना दी गयी

अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि उसके पास से बरामद मोबाइल फोन के माध्यम से घटना की सूचना परिजनों को दी गई है. उसका साला धीरज कुमार लदनियां में एक स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. उन्होंने कहा कि धीरज कुमार ने बताया कि वह शनिवार को सुबह खगड़िया स्टेशन से जानकी एक्सप्रेस के एस टू के बर्थ नंबर 25 पर मधुबनी तक की यात्रा कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version