Bihar News: मधुबनी में फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार, दोस्त के बदले दे रहा था CTET की परीक्षा, ऐसे हुई पहचान…

Bihar News: रविवार को बिहार के विभिन्न सेंटरों पर सीटेट की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस दौरान मधुबनी जिला के नगर थाना क्षेत्र के वाटसन स्कूल में फर्जी अभ्यर्थी को दबोचा गया. जो अपने दोस्त के बदले परीक्षा दे रहा था.

By Abhinandan Pandey | December 16, 2024 9:25 AM
an image

Bihar News: रविवार को बिहार के विभिन्न सेंटरों पर सीटेट की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस दौरान मधुबनी जिला के नगर थाना क्षेत्र के वाटसन स्कूल में फर्जी अभ्यर्थी को दबोचा गया. मिली जानकारी के अनुसार वह दोस्त के बदले परीक्षा देने पहुंचा था. युवक को पकड़ने के बाद नगर थाना को सूचित किया गया. इस मामले में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि बायोमेट्रिक जांच के दौरान फर्जी अभ्यर्थी की पहचान हुई है.

फर्जी परीक्षार्थी की पहचान बासोपट्टी के रहने वाले रंजन कुमार के रूप में हुई है. नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सीटेट की परीक्षा चल रही थी. इस बीच वाटसन स्कूल में खजौली थाना के छपराढ़ी गांव के रहने वाले प्रभात कुमार के बदले रंजन कुमार परीक्षा देने पहुंचा था. उसे स्कूल के अधीक्षक द्वारा पकड़ा गया. रंजन और प्रभात दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं. फिलहाल मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Also Read: भोजपुरी जगत के मशहूर कलाकार विजय खरे का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मधुबनी के करहारा में तीन घर जलकर राख

मधुबनी जिला के बेनीपट्टी स्थानीय अंचल के करहारा गांव में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया. जिससे घरों में रखे लाखों रुपये मूल्य की परिसंपत्ति जलकर राख हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार करहारा गांव के किशोरी यादव, शंभू यादव तथा राम संजीवन यादव तीनों का एस्बेस्टस का घर एक दूसरे के घर से सटा हुआ था.

जहां रविवार को दिन के करीब 1 बजे के आस-पास किशोरी यादव के घर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें बेहद तेज हो गई. घर में रखा सभी सामान जलने लगा. आग की लपटें इतनी तेज थी कि बगल के राम संजीवन यादव और शंभू यादव के घर को भी अपने चपेट में ले लिया.

Exit mobile version