Bihar News: मधुबनी के मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, लाखों की क्षति के साथ 30 बकरी जली
Bihar News: मधुबनी में आग लगने से तीस बकरियां जल गई है, इसके साथ ही कहा ता रहा है कि करीब 30 लाख का नुकसान हुआ है.
Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले में भीषण आग लग जाने से लाखों रुपये की क्षति हुई है, इस घटना में 30 बकरी भी जल गई है. यह घटना मधुबनी जिला के रहिका थाना क्षेत्र के जीबछ चौक के समीप की है. जहां पर एक मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने से करीब 30 लाख की क्षति होने का अनुमान है. घटना की सूचना पर पहुंची घंटों बाद अग्नि शमन की गाड़ी व कर्मियों के कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया.
अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं
मोमबत्ती फैक्ट्री के मालिक सुनिल कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण 30 बकरी सहित तकरीबन 30 लाख का क्षति हुई है, इसके साथ ही बगल में खड़े जेसीबी मशीन भी पूरी तरह जल कर खाक हो गयी. हालांकि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जेसीबी के मालिक हरिश्चंद्र यादव ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही जेसीबी खरीदी थी, जो उक्त स्थान पर रास्ता बनाने के लिए रखा था. आग के चपेट में आ जाने के कारण पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी है.
Also Read: Big Accident: बिहार में सोन नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 8 बच्चे डूबे, मचा हाहाकार
आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल
आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड का सभी नंबा बंद पाया गया. लोग फोन लगा लगा के परेशान हो गए, लेकिन किसी का भी नंबर नहीं लग सका, जबकि डीएसपी संजय कुमार को जब सूचना दी गई, तब जाकर तत्काल एक छोटी गाड़ी आया. आधे घंटे बाद बड़ी गाड़ी आने के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से दोनों तरफ अस्पताल के मरीजों के बीच अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.