Bihar News: मां सीता और श्रीराम के मिलन स्थल का होगा सौंदर्यीकरण, पर्यटन से जुड़ेगा जगह

Bihar News: मधुबनी का वो स्थल जहां मां सीता और प्रभु श्रीराम पहली बार मिले थे, उस फुलहर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा सीएम नीतीश ने की है. रविवार को सीएम प्रगति यात्रा के दौरान मधुबनी पहुंचे थे. यहां उन्होंने जिले वासियों को करीब 1100 करोड़ की सौगात दी.

By Aniket Kumar | January 13, 2025 9:44 AM
an image

Bihar News: प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के तहत सीएम नीतीश रविवार को मधुबनी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मधुबनी जिले में स्थित मां सीता और प्रभु श्रीराम के प्रथम मिलन स्थल ‘फुलहर स्थान’ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डे को छोटे विमानों के लिए ‘उड़ान योजना’ में शामिल करने के लिए केंद्र से अनुरोध किया जायेगा. जिले में एनएच- 27 के समीप लौकही प्रखंड में बनगामा गांव के पास 500 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा. मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं जिले में प्रगति यात्रा के दौरान लोगों की मांग के बाद कीं. उन्होंने जिले में विकास योजनाओं को लेकर झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट में समीक्षा बैठक भी की.

जिले वासियों को 1100 करोड़ की सौगात

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखीं. समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जो भी समस्याएं रखी हैं, उनका जल्द से जल्द निराकरण करें. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा. बता दें, रविवार को सीएम नीतीश ने मधुबनी जिलेवासियों को करीब 1100 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है. साथ ही कई विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश

बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. इसके तहत वह अलग-अलग जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. जिले में वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समस्तीपुर पहुंचेंगे. यहां वह 147 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे साथ ही 51 परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. जगह-जगह ड्राप गेट बनाये गये हैं. कई रूट के लिये ट्रैफिक प्लान बनाये गये हैं. वहीं रविवार को मुख्यमंत्री का सुरक्षा दस्ता जिले में पहुंचकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया.

ALSO READ: Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे CM नीतीश, देंगे 51 योजनाओं की सौगात

Exit mobile version