Nitish Kumar in Jhanjharpur झंझारपुर लोक सभा के जयनगर शहर में एनडीए प्रत्याशी रामप्रीत मंडल के समर्थन में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोड शो किया. जिसमें भाजपा और जदयू गठबंधन के नेतागण शामिल हुए थे. रोड शो को देखते हुए चप्पे चप्पे पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे. मुख्यमंत्री का जयनगर के बेला गांव एनएच 104 स्थित पर हेलीकॉप्टर के द्वारा हुआ. फिर पार्टी रथ के द्वारा पूरे शहर जयनगर में रोड शो किया गया.
सीएम के रोड शो को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इधर सीएम को देखने को लेकर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए. सीएम जिस रोड से निकले, लोगो ने फूल बरसाया. लोग अपने अपने घरों के छत से बस व काफिला पर फूल की बारिश कर रहे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष लक्जरी बस”” निश्चय रथ”” में सवार थे. बस के अंदर से ही लोगो का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. रोड शो का काफिला जैसे ही शहीद चौक पर पहुंचा, नीतीश कुमार बस के छत पर आ गए और लोगो का अभिवादन स्वीकार करने लगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बस से बाहर छत पर आते ही कार्यकर्ता जमकर नारेवाजी किया, लोगो ने फूल की जमकर बारिश किया. बेला से शहीद चौक तक करीब 3 किलोमीटर के रोड शो में सड़क के दोनों ओर लोग कतारबद्ध खड़े रहे.
शहीद चौक पर लोगो का अभिवादन करने के बाद मुख्यमंत्री बस से अपने कारकेड में निकल गए. वहाँ से हाई स्कूल गए, फिर हेलीकाप्टर से निकल गए. इस कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री संजय झा, शीला मंडल, विजय चोधरी, मीना कामत, रामप्रीत मंडल सहित अन्य नेतागण शामिल हुए. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय नेता के आलावे कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें…
मुकेश सहनी का बीजेपी पर तंज, कहा लालू जी ने जमीन पर बैठने वालों को कुर्सी दी,आपने क्या दिया?