सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत

बासोपट्टी-कलुआही जाने वाली मुख्य सड़क पर कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव स्थित गैस एजेंसी के निकट बाइक दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 9:17 PM

कलुआही . बासोपट्टी-कलुआही जाने वाली मुख्य सड़क पर कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव स्थित गैस एजेंसी के निकट बाइक दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल नवटोलिया निवासी मो. शकूर के 17 वर्षीय पुत्र मो. अफजल के रूप में हुई है. घटना मंगलवार सुबह की है. मृतक अपने घर मलमल से बासोपट्टी की ओर जा रहा था. घटनास्थल पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अफ़ज़ल मंगलवार को घर से बाइक लेकर बासोपट्टी की ओर जा रहा था. घर से थोड़ी दूर जाकर गैस एजेंसी के समीप बाईक का डिस्क ब्रेक जाम हो गया जिसके कारण बाइक फिसलकर गिर गयी जिससे उसका सिर फट गया. आवाज सुन कर लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और बाइक सवार को बेहतर इलाज के लिए मधुबनी एक निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन के घर मातम छा गया और लोग मृतक के घर पहुंचने लगे और उसके परिवार वालों को सांत्वना दे रहे थे.