फुलपरास . अंधरामठ थाना क्षेत्र के बरुआर गांव में रविवार की रात बाइक सवार युवक ने बंद गेट में जोरदार ठोकर मार दिया. घटना स्थल पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति की पहचान अंधरामठ थाना क्षेत्र के जरौली गांव निवासी जितेन्द्र कुमार 26 वर्ष के रूप में हुई है. यह जानकारी अंधरामठ थानाध्यक्ष सदन राम ने दी है. उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि बरूआर गांव में दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम को घटना स्थल पर भेजा गया. मृतक जितेन्द्र कुमार का शव व दुर्घटनाग्रस्त बाइक को थाना पर लाया गया. मृतक जितेन्द्र कुमार के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद मृतक जितेन्द्र कुमार का शव उनके परिजन को सौंप दिया गया. मृतक जितेन्द्र कुमार के घर मातमी छा गई. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है