14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री बस की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

थाना क्षेत्र के फुलपरास-खुटौना मुख्य सड़क पर कालापट्टी बरही ईंट भट्टा के समीप शनिवार को एक यात्री बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया. जिससे बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर हो गयी.

फुलपरास. थाना क्षेत्र के फुलपरास-खुटौना मुख्य सड़क पर कालापट्टी बरही ईंट भट्टा के समीप शनिवार को एक यात्री बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया. जिससे बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान खुटौना थाना क्षेत्र एकडारा गांव निवासी मिथिलेश पासवान 37 वर्ष के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस लौकहा से फुलपरास की ओर आ रही थी. वहीं बाइक सवार फुलपरास की ओर से अपने घर जा रहा था. इसी बीच कालापट्टी बरही गांव के पास ईंट भट्टा के सामने बाइक सवार को अनियंत्रित बस ने ठोकर मार दी. जिसमें बाइक सवार बस के नीचे आ गया. और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना होने के बाद बस चालक बस छोड़ कर फरार हो गया. आसपास के लोगों ने दुर्घटना होते देख घटना स्थल पर पहुंचे. फिर इसकी सूचना उसके परिजन सहित थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जबकि मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने शव के साथ एसएच 51 सड़क को जाम कर बस चालक को गिरफ्तार करने एवं मृतक के परिजन को मुआवजे की मांग करने लगे. घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी, पूर्व प्रमुख रूपेश कुमार चाढ़ व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा काफी समझाने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम हटाया. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बस व बाइक को भी जब्त कर लिया है. मृतक मिथिलेश पासवान अपने पीछे पत्नी रिंकू देवी व पांच पुत्र एक पुत्री छोड़ गये हैं. घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें