Madhubani News. सभी कार्यालय में बनेगी बायोमेट्रिक हाजिरी
प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं पंचायत भवन और पंचायत सरकार भवन में तैनात सरकारी कर्मियों की बायोमेट्रिक हाजिरी बनाई जाएगी.
Madhubani News. बिस्फी. प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं पंचायत भवन और पंचायत सरकार भवन में तैनात सरकारी कर्मियों की बायोमेट्रिक हाजिरी बनाई जाएगी. पदाधिकारी एवं कर्मियों में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से लेकर सभी पदाधिकारी एवं पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव सहित ग्राम कचहरी सचिव, ग्राम कचहरी के न्याय मित्र, तकनीकी सहायक, लेखापाल सह आईटी सहायक, कार्यपालक सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल है. बीपीआरओ शेखर कुमार ने बताया कि पंचायती राज विभाग इसकी पूरी तैयारी कर ली है. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी, निम्न वगीय लिपिक, कार्यपालक सहायक व डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि कर्मियों को भी अब बायोमैट्रिक हाजिरी बनानी होगी. विभाग ने राज्य वित्त आयोग से अनुशंसा मिलने के बाद सभी पंचायत भवनों, पंचायत सामुदायिक भवनों व प्रखंड कार्यालयों में बायोमेट्रिक ऐटेंडेंस सिस्टम की स्वीकृति दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है